November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

भारत बंद आंदोलन शहीद द्धार जाम, यातायात सहित दारोगा परिक्षा हो सकती है बांधित।

Ben News 24 Live


बिहार में आज दारोगा परीक्षा होना है उससे पूर्व ही आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आदेश के विरोध में प्रर्दशन कारियों ने कई जगहों पर यातायात को बाधित रखा।

लखीसराय। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आदेश के विरोध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा के भीतर कोटा लागू करने के फैंसले के विरोध में आज भारी संख्या में दलित .आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है।जिसका असर लखीसराय में भी दिख रहा है।लखीसराय शहर के बीच स्थित शहीद द्वार के समीप आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों ने जगहो जगहो पर सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है और केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं।भारत बंद के आह्वान के बाद लखीसराय पुलिस भी अलर्ट मुड पर था जहां दो थानो के पुलिस बल काफी संख्या में सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रही है। वही दूसरी ओर आज दारोगा की परीक्षा भी कई सेंटरों पर था जहां लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हुई जबकि डीएम रजनीकांत और एसपी पंकज कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रर्दशन करने की अपील कल की किया था।


प्रर्दशन कारियों कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण का आदेश जारी किया उसे अभिलंब वापस ले और देश और जनहित के सुरक्षा को देखते हुए काम करे।