डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले के कजरा बाजार में श्वेता खाद बीज भंडार के छत पर संचालित ब्रह्मा कुमारी पाठशाला में बी के संतोषी बहन द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों भाई बहनों को ललाट पर चंदन के तिलक लगाते हुए काफी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला ब्रांच संचालिका बी के बहन रीता दीदी ने शिरकत किया।
उन्होंने इस रक्षा बंधन के धागे को परमात्मा के रक्षा सुत्र बताते हुए कहा कि जिनके हाथ में यह रक्षा सुत्र बंध जाता है उनपर जहां परमात्मा की विशेष कृपा हो जाती है वहीं रक्षा बंधन के पावन हाथों से दैवीय शक्तियां का संचार होने लग जाता है और वे किसी के लिए भी भला हीं सोचने लग जाते हैं।बी के बहन रीता दीदी ने कहा कि आत्मबोध के लिए आत्मज्ञान जरूरी है जो ब्रह्माकुमारी संस्था के शाखायों में निशुल्क दी जाती है।उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था अपने अन्दर इंसानियत के गुण भरने की प्रेरणा देती आई है।क्योंकि ब्रह्मा कुमारी द्वारा बताए वो आत्मज्ञान की बातें कि आत्मा आत्मा एक हैं इसका आभास प्रबल हो जाता है और वे जीवन में मानवोचित कार्य करने लग जाते हैं।बी के संतोषी बहन ने कहा कि भाई अपने घर में या और कहीं तथा बहन अपने ससुराल या और कहीं हो सकती है ऐसे में विपत्ति के समय दुर रहकर अपने बहन को कैसे रक्षा कर सकते। उसके लिए ईश्वरीय शक्ति हीं एकमात्र विकल्प है जो ग्रंथों में भी बर्णन है कि गजराज के प्रार्थना पर उसके प्राण बचाए व द्रोपदी के चीर हरण से रक्षा किया।संतोषी बहन ने कहा कि इस परमात्मा पर विश्वास करने वाले को ईश्वर अवश्य रक्षा करता है।कार्यक्रम की समापन पर रीता बहन व संतोषी बहन ने एक दुसरे को तिलक लगाते हुए एक दूसरे के हाथों में राखी बांधे। वहीं विदाई समय बी के संतोषी बहन ने बी के रीता बहन को कजरा के प्रत्येक गांव के लोगों को ब्रह्मा कुमारी संस्था से जुड़ने के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महीने के कुछ दिन भी कजरा में आने के लिए अनुरोध किया।
मौके पर वासंती बहन, सुमित्रा बहन,काजल बहन, डेजी बहन, प्रमिला बहन, श्यामा बहन एवं कजरा गीता पाठशाला की समर्पित बी के संतोषी बहन के साथ ही विजय भाई,अनमोल भाई, सुधीर भाई,सुनील भाई सहित दर्जनों बी के भाई
बहन उपस्थित थे।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत