नवादा शहर के प्रसाद बिगहा स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने आज समाहरणालय में आकर जिलाधिकारी से पानी पीने के लिए गुहार लगाई है, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक और सैकड़ों छात्राएं सा मारने वाले पानी के लिए डीएम से शिकायत करने पहुंची छात्राओं का कहना है कि उन्हें घरों से बोतल में पानी लाना पड़ता है, वह पानी तुरंत समाप्त हो जाता है, छात्राओं का कहना है कि स्कूल में चापाकल खराब है मोटर भी जल गया है जिसे हम लोगों को पानी पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बता दें कि सरकारी स्कूलों में विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद छात्राओं को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है, शिक्षा विभाग स्कूलों में मध्यान भोजन और पीने के लिए पानी चापाकल लगाया गया है लेकिन अगर चापाकल खराब हो जाए तो उसे मरम्मत करने वाला कोई नहीं मिलता बशर्ते छात्राओं को प्यासा ही रहना पड़ता है।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता