नवादा:- आज से मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली है। आज सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर बायोमेट्रिक अटेंडेंस और 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। डॉक्टरों आउटडोर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच नहीं करेंगे। हालांकि डॉक्टरों ने इमरजेंसी एवं इंडोर में भर्ती मरीजों का इलाज जारी रखने का भी फैसला लिया है।
बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने सोमवार को ही बताया था कि 6 अक्टूबर को डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बहिष्कार किए जाने का फैसला लिया है। इसका समर्थन डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन ने भी किया है। चिकित्सकों ने कार्य की अवधि के निर्धारण, बायोमेट्रिक्स से उपस्थिति दर्ज कराने की अनिवार्यता समाप्त करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर डॉक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे।
स्वास्थ्य सेवा संघ के अनुसार राज्य की स्वास्थ्य सेवा के आकर्षणहीन होने, कार्यस्थल पर कार्य करने में असुविधा, असुरक्षा, बढ़ते प्रशासनिक अपमानजनक व्यवहार, कम वेतन, प्रोन्नति के अभाव से ऊबकर डॉक्टर नौकरी छोड़कर दूसरे स्थानों पर जा चुके हैं। वहीं, बिहार तकनीकी सेवा आयोग की प्रथम नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान काउंसिलिंग में बड़ी संख्या में चिकित्सक आये नहीं यदि आये भी तो नियुक्त होने के बाद योगदान नहीं दिया।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता