पटना पुलिस ने के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से दो हॉस्पिटल संचालक के किडनैपिंग के मामले का खुलासा कर दिया है इस पुरे मामले पर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया की अपहरण की पूरी हिस्ट्री छपरा जेल से रची गई थी साजिश हत्याकांड में बंद अपराधी ने रचि पूरी साजिश फिरौती के तौर पर 9 लाख दे दिए गए थे , कुल दस लाख की फिरौती मांगी गई थी ,वही पैसे लेने के बाद दोनों की हत्या कर देते ।
दरअसल अपहरण करता और अपहृत दोनों की पहचान पहले से थी ,इस मामले में ऋतू कुमारी द्वारा फिरौती की रकम को जमा बैंक में करने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े जिसकी निशानदेही पर इस साजिश में शामिल महिला ऋतू कुमारी सहित कुल 4 लोग गिरफ्तार हुए है ,एसएसपी की माने तो संदीप ओझा पहले तीन हत्या मामले का आरोपी है वही अपहरणकर्ता का एक प्रोफेशनल गिरोह है,इस कांड को अंजाम देने के बाद इनका अगला निशाना बेगूसराय में एक बड़े ज्वेलरी की दुकान को लूटने और कोलकाता में मुथूट फाइनेंस को लूटने की योजना बना डाली थी इस अपहरण के बाद इन्हीं दोनों योजनाओं को अंजाम देने के लिए अपहरणकर्ता का एक गुट बेगूसराय जाने वाला था और दूसरा ग्रुप कोलकाता जाने वाला था इसी दौरान पटना पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार।
वही कैश को भी रिकवर
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई