November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

देश के सबसे बड़े रबर डैम और सीताकुण्ड ब्रिज का लोकापर्ण

Ben News 24 Live


बिहार के गयाः में जल संसाधन विभाग के द्वारा बिहार के पहले और देश के सबसे बड़े रबर डैम का निर्माण किया गया है

जिसका नाम गया जी डैम रखा गया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जी डैम और सीताकुण्ड जाने के लिए बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण किया इसके बाद मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष मेला महासंगम का भी उद्घाटन किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्टील पुल से सीताकुंड को पहुंचे और उन्होंने वहां दर्शन किया गया में तर्पण के लिए नहीं होगी पानी की कमी 277 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रबर डैम का 25 फीसदी कार्य पूरागया जी डैमनीतीश ने किया डैम का भ्रमण इसके बाद बोट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीताकुंड से देवघाट के तट पर पहुंचे।

बोट से उन्होंने रबर डैम को नजदीक से देखाण् इसके बाद दोनों विष्णुपद मंदिर को गएं उनके साथ में मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे। अधिकारियों का पूरा अमला भी मौके पर नाव के सहारे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जुटा रहा। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी पहली बार फल्गु में चला बोट गया में फल्गु नदी में पहली बार बोट चल रहा है। नदी में बनाए गए गयाजी डैम में बोट भी अब वहां आएं लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। डैम वहां आए लोगों के लिए कई सुविधा लेकर आ रहा है। अब विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी में सालों भर पानी उपलब्ध रहेगा। वहीं देश.विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पिंडदान, स्नान और तर्पण में आसानी होगी।