नवादा जिले में वज्रपात से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक ब्यक्ति झुलस कर घायल भी हो गये हैं। बताया जा रहा कि आकाशियी बिजली से रोह थाना क्षेत्र में एक की मौत और सिरदला थाना क्षेत्र में दो लोगों की जान चली गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।वही प्रशासन के लोग ने जानकारी दी की मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार रोह थाना क्षेत्र के कुंजैला गांव निवासी दुखी महतो का पुत्र फागुनी महतो खेत में काम कर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की सचूना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया गया। परिजनों का रोना-धोना शुरू हो गया।
वहीं नक्सल प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के कोलडीहाचक गाँव मे वज्रपात से दो लोगो की मौत हो गयी, जबकि एक लोग आकाशीय बिजली से झुलसकर घालय हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहाँ उसकी इलाज चल रही है। वहीं हजरा गांव निवासी दीपक प्रसाद यादव के पुत्र 19 वर्षीय पप्पू कुमार भी वज्रपात की चपेट में आ जाने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी। वह मवेशी को बाधार में चराने के लिए गया था। इस दौरान वह आकाशीय बिजली से झुलस गया था। जिससे उसकी मौत हो गयी।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता