September 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

ईलिमीनेशन एवं प्रोभीजनल एण्ड चाईल्ड लेवर पर बुध्दा होटल मे मीटिंग

Ben News 24 Live

नवादा के वुध्दा रीजेंसी में वाल श्रम के उन्मूलन और रोकथाम पर एक सेमिनार का आयोजन ARC जो ILO की सहयोगी है के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य विषय बिहार और झारखंड के माइका के क्षेत्रों में बच्चों के मजदूरी के बढ़ते प्रभाव पर ध्यान जो में रखकर किया गया।कार्यक्रम का आयोजन jvs के सचिव m p सिन्हा ने किया। मुख्य अतिथि ARC के इतिश्री साहू ने शुभारम्भ किया।ILO की मॉनिटरिंग ऑफिसर इतिश्री साहू ने कहा कि arc (एशियाई रीजन चाइल्ड लेबर) में भारत सहित 6 देश है।जबकि भारत मे बिहार सहित 5 राज्यो के माइंस एरिया में काम कर रही है।बिहार और झारखंड में मायका के क्षेत्र में काम कर रही है इसके तहत इन क्षेत्रों के गाँव की बुनियादी जरूरतों को विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है जो बच्चों को वाल श्रम को बढ़ाने में सहायक हो रहा है उसे रोक कर आगे बढ़े।कार्यक्रम में 4 जिलो के स्थानी प्रतिनिधि श्रम विभाग के अधिकारी और वाल श्रम से जुड़े बालक आये है उनसे बुनियादी जानकारियां ली जा रही है।