जहानाबाद । जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय निरीक्षण में राजकीयकृत माध्यमिक +2 विद्यालय, मुरगाँव में पाया गया कि विद्यालय में 06 शिक्षक पदस्थापित है, जो सभी कार्यरत पाये गये। साथ हीं विद्यालय में +2 कक्षा में विज्ञान के कुल 108 छात्रों का नामांकन किया गया है, परन्तु विद्यालय में एक भी छात्र उपस्थित नहीं है, जिसके लिए प्रभारी प्रचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय में विज्ञान के विषय से संबंधित एक भी शिक्षक नहीं है, जिसके कारण छात्र कक्षा में नहीं आते है, जिसके लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। छात्रों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जाता है। साथ हीं प्रभारी प्रचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय में नल-जल योजना के तहत् नल का कनेक्शन दिया गया था, परन्तु शरारती छात्रों द्वारा नल का कनेक्शन उखाड़ दिया गया है, जिसके लिए नल कनेक्शन हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया गया, जो संतोषजनक पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मुरगाँव पंचायत के विभिन्न गाँवों में धान बुआई का निरीक्षण किया गया, जिसमें गाँव के किसानों द्वारा बताया गया कि गाँव में 30 प्रतिशत धान की खेती की गई है। गाँव में सरकारी नलकूप की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण निजी बोरिंग के माध्यम से धान की बुआई कर रहें है, जिसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई संसाधन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ हीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत के जन वितरण प्रणाली बिक्रेता द्वारा सरकार से निर्धारित मूल्य से अधिक में खाद्यन्न की बिक्री की जा रही है, जिसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अविलम्ब जाँच करा अग्रेतर कार्रवाई किया जाए तथा जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने गाँव में बिजली की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया, जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया कि गाँव में प्रतिदिन 20 से 22 घंटा बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जिसके लिए संतोष व्यक्त किया गया।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन