October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

संचिका और पंजीओ का अवलोकन डीएम ने किया

Ben News 24 Live


जहानाबाद । जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा समाहरणालय स्थित जिला राजस्व शाखा, जहानाबाद का औचक निरीक्षण कर संचिकाओं एवं पंजियों का अवलोकन कर कई आवश्यक निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम आगत पंजी, निर्गत पंजी, रक्षी संचिका, आवंटन पंजी, आकास्मिकता पंजी, रोकड़वही सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया गया, जो संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा को निदेश दिया कि मुख्यमंत्री जनता दरबार से संबंधित मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर किया जाए। साथ हीं अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि अतिक्रमण से संबंधित मामलों को सूचिबद्ध करें, जिसमें रकवा, एम.वी.आर., अनुमानित भूमि का मूल्य निर्धारण इत्यादि शामिल रहेंगे। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी के साथ नीलाम पत्र वादों का समीक्षा नियमित रूप से करेंगे। साथ हीं जिले में आरा मील, ईट्ट भट्टा, खनन इत्यादि मामलों का सत्यापन करने का निदेश अपर समाहर्ता को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जहानाबाद सदर अंचल में एल.पी.सी. से संबंधित 50 मामले लंबित है, जिसके लिए उन्होंने अंचल अधिकारी को अविलम्ब पत्र देने का निदेश दिया।