September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

ईडी एवं जीएसटी के विरोध में, शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन एवं मोदी का पुतला दहन

Ben News 24 Live

काँग्रेस जिलाध्यक्ष मंटन सिंह के अध्यक्षता में ईडी एवं जीएसटी के विरोध में, शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन एवं मोदी का पुतला दहन, कार्यक्रम आयोजन किया गया है।

नवाद:- सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के अध्यक्षता में ईडी एवं जीएसटी के विरोध में, शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन एवं मोदी का पुतला दहन, कार्यक्रम आयोजन किया गया है।जिला अध्यक्ष श्री सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार गरीब. मजदूर. किसान और व्यवसाई विरोधी है।
केंद्र सरकार ने जिस तरह से घरेलू
उपभोक्ता बच्चों के दुध अन्य सामग्री पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगया है। इससे साफ जाहिर होती है कि यह सरकार पुरी तरह जन विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि पूर्व से ही खाद्य सामग्री पर होटलों में 5 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता है। उपभोक्ताओं पर का अतिरिक्त 5प्रतिशत का भार दिया जा रहा है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। इससे देश में सरकारी नौकरी की, वैकेंसी तथा छोटी-छोटी कल कारखाना बंद हो चुकी है जिससे लोगों के सामने अलग भुखमरी की समस्या है। केन्द सरकार इन सब मुद्दों से भटकाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर जानकर ईडी के द्वारा परेशान कराकर जनता क ध्यान बंटवारे में लगी है। जनता भी जान चुकी है कि अब भाजपा के पास सिर्फ धार्मिक मुद्दे के अलावे कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है। चारों तरफ अराजकता फैला चुका है। इस धरना , कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान अर्जुन प्रसाद सिंह. रजनीकांत दीक्षित. गायत्री देवी, बेदामी देवी. प्रोफेसर अंजनी कुमार,, अरुण कुमार. डॉ संजय कुमार. मनीष कुमार. अभिमन्यु सिंह सैयद समीर कवि., राम रत्न गिरी, सकल देव सिंह, चंद्र भूषण सिंह., एजाज अली मुन्ना, मुकीम उदीन., , ओंकार कुमार,, जितेंद्र नारायण सिंह,, राजीव कुमार, विनोद कुमार,,, , अब्दुल्लाह आजम मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित थे