नवादा:-बिहार के 38 जिले का साइकिल से भ्रमण कर रही अपर्णा सिन्हा सोमवार को नवादा पहुंची।जहाँ सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ उमेश कुमार भारती ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। बता दें की 30 दिनों में अर्पणा सिन्हा ने 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर पूरे बिहार का भ्रमण किया है।अपर्णा सिन्हा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने गृह जिला नालंदा से इस यात्रा की शुरुआत की थी।अर्पणा नें बतायी कि 30 दिनों में 3 हजार किलोमीटर की यात्रा कर आज नवादा पहुंची हूं। बिहार भ्रमण में नवादा मेरा 38वां जिला है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य महिलाओं की झिझक को दूर कर समाज में दबे-कुचले महिलाओं को जागरुक कर उनमें जज्बा पैदा करना है।उन्होंने कहा कि बीते 26 जून को नालंदा से यात्रा शुरू की हूं। भोजपुर के रास्ते बक्सर, गया होते हुए नवादा जिला पहुंची। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कोई भी कार्य न तो जटिल है और न ही असंभव है। बस अपने इरादे को मजबूत करने की आवश्यकता है। आज महिलाएं घरों की आंगन से बाहर निकलकर अपनी काबिलियत के बल बुते पुरुषों के साथ कदमताल मिलाकर चल रही है।सदर एसडीएम नें अर्पणा को महिला सशक्तिकरण का प्रमाण पत्र देने का भी आश्वासन दिया।।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता