November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

कमीशनखोरी नीति के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्य जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाई करने की मांग

Ben News 24 Live

हिसुआ प्रखंड प्रमुख श्रवण पासवान के मनमाना रवैया से सभी पंचायत समिति के सदस्यों में काफी रोष देखा जा रहा है प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपस्थित हुए सारे पंचायत समिति के सदस्यों नें एक स्वर में कहा कि प्रखंड प्रमुख का मनमाना रवैया कर रहे है जो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे वह अपना कमीशन के चक्कर में वाजिब निकासी को भी घोटाला बताकर सिर्फ व सिर्फ अपना तथा अपने आका को खुश करने के चक्कर में प्रखंड उप प्रमुख सहित प्रखंड के कई कर्मचारियों पर जो आरोप लगाया है वह सरासर बेबुनियाद तथा निराधार है
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने 1468000 कि जिस निकासी को घोटाला बता रहे हैं वह बिल्कुल जायज निकासी की गई है सभी सदस्यों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत समिति की पिछली बैठक में हिसुआ विधायिका नीतू कुमारी ने बैठक के प्रस्ताव में सुझाव दिया था कि जो भी पुराना योजना का भुगतान बकाया है उसे सबसे पहले भुगतान किया जाए
पुराने 13 योजनाओं में 3034826 रुपया बकाया था इन्हीं बकाया रूपों में से 1468000 का भुगतान किया गया है हिसुआ प्रमुख द्वारा सिर्फ और सिर्फ अपना कमीशन के चक्कर में प्रखंड कार्यालय के कर्मियों तथा प्रखंड उपप्रमुख के ऊपर जो आरोप लगाया है वह सरासर गलत है एवं निराधार है प्रखंड के 14में से 13पंचायत समिति सदस्यों नें जिलाधिकारी से मिलकर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ कार्यवाई की मांग कीया है