November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देष।

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक बैठक स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं चिकित्सकों के साथ की गई। बैठक में जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि जननी बाल सुरक्षा से संबंधित आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी ने असंतोष प्रकट करते हुए सिविल सर्जन को निदेश दिया कि सभी एमओआईसी के माध्यम से अगली बैठक के पूर्व जननी बाल सुरक्षा से संबंधित सभी लंबित मामलें शीघ्र निष्पादित करायें। बैठक में आरसीएस पोटल इंट्री हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि सभी एएनएम को अनमोल टेबलेट पर प्रशिक्षण दिलायें तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं को अनमोल टेबलेट पर इंट्री करने का निदेश दिया गया, जिसका जीपीएस ट्रेकिंग किया जा सके। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुछ ओपीडी यथा- शकुराबाद, मोदनगंज, रामगढ़ इत्यादि पूर्ण क्षमता के साथ कार्यरत नहीं है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी से सर्विस बढाने का निदेश दिया। सभी दवाओं को उपलब्धता रखने का निदेश दिया। बैठक में संस्थागत प्रसव पर समीक्षा किया गया। बैठक में जनगणना स्थिरता पखवाड़ा के तहत की जा रही कार्याे का समीक्षा किया गया। जिसमें पाया गया कि जिले का कुल उपलब्धि 91 प्रतिशत है।