बिहार के जहानाबाद जिले में होमगार्ड भारती के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन बिहार सरकार के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस होमगार्ड की दक्षता परीक्षा के दौरान आज रतनी फरीदपुर प्रखंड के एक होमगार्ड के अभ्यर्थी के बदले उसका चचेरा भाई प्रेम कुमार दौड़ने के लिए एरोड्राम स्टेडियम में पहुंचा था। इस क्रम में पुलिस द्वारा अधिकारी के निर्देश के बाद जांच के क्रम में पाया गया कि प्रेम कुमार अपने चचेरे भाई का दक्षता परीक्षा में शामिल होने आया था। इस प्रकार घोसी प्रखंड में भी एक मुन्ना भाई को सोमवार के दिन पुलिस अधिकारी के निर्देश के बाद पकड़ा गया। इस गिरफ्तारी के बारे में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि अब तक जिले में होमगार्ड की दक्षता परीक्षा 5 प्रखंडों में की गई है। और आज तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पकड़े गए मुन्नाभाई अपने पिता के बदले परीक्षा के दौरान दौड़ने आया था। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन