बिहार के जहानाबाद पुलिस ने पांच थाने के अलग-अलग कांड के आठ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो मोटरसाइकिल , दो हथियार , 17 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी एसपी दीपक रंजन अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया । इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व 28,, 6, 2022 को जहानाबाद शहर में एक ठेकेदार पर गोलीबारी की गई थी। जिसमें गोली लगने से ठेकेदार घायल हो गया था। इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही थी ।शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इस घटना में शामिल कुणाल कुमार प्रिंस कुमार नंदन कुमार क्षुनाठी गांव के देवी स्थान के सभी बैठा हुआ है । तभी पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर घेराबंदी किया पुलिस को देख अपराधी भागने लगे जिसे पुलिस ने खदेड़ कर सभी अपराधी को पकड़ लिया जब अपराधी की तलाशी ली गई तो एक देसी रिवाल्वर एक देसी कट्टा 17 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि इस घटना कांड के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित किया गया था। उसी का परिणाम है कि इस कांड में अभियुक्त जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने कहा कि पूरे जिले में शनिवार को विभिन्न थानों द्वारा कई कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसी कांड के अभियुक्त हैं। और जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हालत में अपराधी बड़ा एवं छोटा हो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इस घटना से जहानाबाद पुलिस को भारी कामयाबी मिली
है। हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार हुए हैं । उन्होंने कहा
किसी भी हालत में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। विधि व्यवस्था
कायम रखना जो लोग भी कानून के हाथ में लेंगे उन पर कड़ी
से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन