हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड के लोमा गांव निवासी मशहूर धावक मोहम्मद परवेज आलम उर्फ टाइगर के सौजन्य से संचालित टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने आगामी बिहार राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टाइगर तीन दिवसीय खेलकूद कैंप का आयोजन किया गया।यह कैंप दिनांक 14 जुलाई से 16 जुलाई तक बेदौलिया स्थित फिजिकल ग्राउंड पर आयोजित किया गया है।जहां लगभग 100 खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे है और तैयारी में जुटे हैं।टाइगर परवेज ने कहा कि दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई तक पटना में होने वाले राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए तीन दिवसीय खेलकूद कैंप का आयोजन किया गया है ताकि वैशाली जिला के खिलाड़ी भी अपना नाम रोशन कर सके।कैंप में नेहा कुमारी पिता विश्वर सिंह,सोनाली कुमारी पिता अशोक झा,अनिमेष,जूही,मंजेश, वियोग विशाल,प्रियांशी,प्रतिया, अभिषेक,अमित भास्कर,इरफान, सभी ने नए वैशाली जिला बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर मोहम्मद परवेज़ उर्फ टाइगर,भोला,पवन गगन आदि कैंप में उपस्थित थे।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली