November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

श्री यशपाल मीणा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी वैशाली काँवर पथ का निरीक्षण

Ben News 24 Live

कांवर पथ का डीएम ने किया निरीक्षण

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरूण कुमार के साथ वैशाली जिला अन्तर्गत काँवर पथ का निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी नया गंडक पुल से होते हुए सोनपुर स्थित भरपुरा मंदिर के पास से निचले पथ होते हुए बाबा हरिहरनाथ की मंदिर गये और वहाँ पूजा – अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।जिलाधिकारी के द्वारा मंदिर की व्यस्था भोग लगाने की प्रक्रिया और मंदिर की प्रसिद्धि और मान्यता की जानकारी वहाँ उपस्थित प्रधान पुजारी से ली गयी।मंदिर से निकलकर जिलाधिकारी पुराने गंडक पुल तक आये और वहाँ की व्यवस्था देखी यहाँ पर अनुमंडल पदाधिकारी से जरूरी विमर्श किया फिर नया गंडक पुल होते हुए।बीएसएनएल गोलम्बर गये।वहाँ से सराय होते हुए भगवानपुर गये जहाँ काँवरियों की ठहराव एवं उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा था। जिलाधिकारी के द्वारा पुछने पर बताया गया कि काँवरियों के लिए छः स्थानों पर बड़ा पण्डाल बनाया जा रहा है अभी तक टोल प्लाजा के पास सुमाई चौक और बिठौली के पास पण्डाल का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है।एल एन कॉलेज और गोढ़िया मंदिर के पास भी शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।इस पर जिलाधिकारी के द्वारा सभी पंडालों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा जरूरी सभी व्यवस्थायें उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।वहीं पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर के द्वारा बताया गया कि भगवानपुर अड्डा के पास निर्मित इस पंडाल में सावन माह के दौरान प्रत्येक शनिवार एवं रविवार की संध्या 5 बजे से रात्रि के 10 बजे तक शिव भजन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाएँगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिलास्तर से कालाकारों का चयन कर लिया गया है।