November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एक दूसरे के सहयोग से ही हम आगे सकते हैं : सुरेंद्र राणा

Ben News 24 Live

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा चौपाल का किया गया आयोजन

हाजीपुर(वैशाली)भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल द्वारा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय धाने गोरौल में गोरौल शाखा ने चौपाल का आयोजन किया।विशेष कर यह कार्यक्रम ” मेरा गांव मेरा बैंक के तहत आयोजित की गई।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र राणा ,सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये महाप्रबंधक श्री राणा में कहा कि आप कर्ज लीजिये व समय पर जमा भी करें।बैंक से कर्ज लेना बड़ी बात नही है समय पर चुकता करना सबसे बड़ी बात है।देश के बड़े बड़े उधोगपति भी कर्ज ले रखे हैं।कर्ज लेकर ही वह आज अपने व्यापार को बढायें हैं।सहायक महाप्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि हम एक दूसरे के सहयोग से आगे जा सकते हैं।हमें एक दूसरे से बल मिलता है।बैंक से लोन नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण सिविल स्टेटस में गिरावट है।यदि सिविल खराब है तो लोन देने में बड़ी दिक्कत होती है।बैंक का कुछ नहीं है वो आपसे लेकर दूसरे ग्राहकों को देती है।गोरौल शाखा के शाखा प्रबंधक जीएन तिवारी ने बैंक द्वारा चलाये जा रहे ऋण योजना, एसबीआई बीमा ,पेंसनरो के लिये ऋण, केसीसी ऋण सहित दर्जनों ऋण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आप सभी कभी न सोचें कि यह बैंक बड़े कारोबारियों के लिये ही है।हम आपको भरोसा दिलाते है कि यह बैंक हर एक किसान का है।यह शाखा हर सुख दु:ख में आपके साथ खड़ा रहेगा।कोरोना में मृत लोगों के परिजन पूनम देवी,धर्मेंद्र राय,धर्मेंद्र राम को बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया।वहीं जीविका समूह को 2 करोड़ 25 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया । कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार ने महाप्रबंधक से हर पंचायतों में एक ऋण शिविर लगाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक हरिमोहन झा के गायन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में चितरंजन गगन,बजरंग झा हेम नरायन चौरसिया,दुखित सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यकम के फील्ड ऑफिसर सौरभ कुमार , केशव कृष्णा,जिला पार्षद रूबी कुमारी,जयसंत सिंह,रंजीत झा, विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सहित क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों उपस्थित थे।