हाजीपुर(वैशाली)शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान को लेकर उच्च विद्यालय गोरौल के सैकड़ों बच्चो के द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गई।रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद जावेद अयूब हुसैनी ने किया।रैली उच्च विद्यालय गोरौल से निकल कर चकव्यास,चकिया, मकदुमपुर,भिखनपुरा,भाटौलिया होते हुए प्रखंड परिसर स्थित बी आर सी कार्यालय पहुंची।बी आर सी कार्यालय पर बी आर पी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा रैली में शामिल सभी शिक्षक एवम छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया साथ ही बच्चो को संबोधित करते हुए बी आर पी ने कहा कि अगर एक भी बच्चा 9 वीं वर्ग में नामांकन से वंचित रह गया तो समझिए शिक्षा का सुरक्षा चक्र टूट गया।प्रधानाध्यापक मोहम्मद जावेद अयूब हुसैनी ने बताया कि पहली जुलाई से 15 वीं जुलाई तक नामांकन अभियान चलाया जाना है।मालूम हो कि राष्ट्रीय रीड एंड ग्रो अभियान भी साथ साथ चल रहा है ।साइकिल रैली में स्काउट शिक्षक कुमार राजीव नयन झा,वीरेंद्र कुमार,अशोक कुमार शर्मा,राजीव कुमार,श्वेता कुमारी,पंकज कुमार,हरिनारायण सिंह सहित सभी शिक्षक शामिल हुए।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली