नवादा:- आज सदर अस्पताल में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत का उद्घाटन सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने फीता काटकर किया।इस अवशर पर सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने कहा कि फायलेरिया उन्मूलन सरकार का लक्ष्य है जिसके तहत आज से हर घर जाकर लोगो को फायलेरिया की एक गोली खिलाई जाएगी ताकि लोग इससे प्रभावित न हो।इस अवशर पर जिला फायलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर बीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह बहुत ही खराब बीमारी है जिससे लोग जिंदगी भर परेशान रहते है इसलिए प्रत्येक ब्यक्ति को साल में एक बार जरूर इसकी दवा कहानी चाहिए।2 साल से कम उम्र,गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार ब्यक्ति को यह दवा नही कहानी है।यह दवा वितरण कार्यक्रम 12 तक चलेगा 13 से छूटे हुए घर और A C D के तहत यह खोज की जाएगी कि कोई घर छूटा नही और सबसे बड़ी खोज होगी कि किस घर मे हांथी पाव या हाइड्रोसिल से प्रभावित ब्यक्ति है उनका रेकॉर्ड बनाया जाएगा।हर जगह 2 आशा या आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता दवा खिलाएंगे जिन्हें प्रतिदिन 200 रुपये और सुप्रभायजर को 125 रुपये 14 दिनों तक दिए जाएंगे। बाइट-निर्मला कुमारी।सिविल सर्जन।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता