नवादा:-श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी, नवादा और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक, नवादा ने आज संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र में निमार्णाधीन पम्प हाउस का औचक निरीक्षण किये। आज नगर परिषद क्षेत्र में डोवरा के पास पूर्व से बिहार राज्य जल परिषद निगम का पम्प हाउस संचालित है। इसी के बगल में एक बड़ा पम्प हाउस का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय वार्ड कमिश्नर के द्वारा अनावश्यक भूमि विवाद खड़ा कियाजा रहा था। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से इसका औचक निरीक्षण किये और निर्देश दिये कि कल से काम शुरू कराना अंचलाधिकारी नवादा सदर सुनिश्चित करायें। यह जमीन पूर्व से बिहार सरकार की है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी निवासियों को लागातार पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए सभी म्प हाउस को विस्तार किया जा रहा है और चार स्थलों का नया पम्प हाउस का निर्माण भी किया जा रहा है- जिसमें पुरानी जेल रोड, प्रखंड मुख्यालय नवादा सदर में, डोभरा पर और नगर थाना, नवादा में। जिलाधिकारी ने सभी पम्प हाउस स्थल पर कल से एक साथ काम कराने का सख्त निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। आज निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी नवादा सदर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता