वैशाली पुलिस की मिली बड़ी सफलता,बसंत विहार होटल के मालिक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
हाजीपुर(वैशाली) औद्योगिक क्षेत्र थाना अन्तर्गत पटना हाजीपुर मेन रोड पर अवस्थित बसंत बिहार होटल के संचालक विवेक कुमार उर्फ पेंटर एवं होटल के ग्राहक लाला राय की अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी , जिस संबंध में औद्योगिक क्षेत्र थाना कांड संख्या -50 / 22 दिनांक 24.03.2022 धारा 302 / 34 मा० द० वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम अंकित किया गया । घटना के पश्चात् पुलिस अधीक्षक , वैशाली द्वारा एक एस० आई० टी० का गठन कांड उदभेदन हेतु किया गया । अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आई कि मृत होटल संचालक विवेक कुमार उर्फ पेंटर होटल संचालन के अलावा हाल के दिनों जमीन का भी कारोबार करता था औद्योगिक क्षेत्र थाना अन्तर्गत एक साढ़े छः कट्ठा के भूखंड को लेकर एक सुनियोजित योजना के तहत् सुपारी किलिंग करवा कर इनकी निर्मम हत्या की गई इस घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को गिरफतार किया गया है । गिरफतार अपराधकर्मियों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है एवं इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को चिन्हित कर इनकी गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है । 1. गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम : 1. सुजित कुमार सिंह पिता दिगविजय सिंह , सा ० पकौली थाना बिदुपुर जिला वैशाली । 2. रविन्द्र कुमार सिंह पिता अरविन्द सिंह , सा० खिलबत , थाना बिदुपुर , जिला – वैशाली । 2. बरामदगी : 1. देशी कट्टा 01 2. कारतुस 3.
अपराधिक इतिहास : गिरफतार अपराधकर्मी सुजित कुमार सिंह पिता दिगविजय सिंह , सा० पकौली थाना बिदुपुर , जिला – वैशाली का अपराधिक इतिहास : 1. बिदुपुर थाना कांड संख्या – 30/20 , दिनांक 05.07.2020 , धारा 304 ( बी ) / 201 / 34 भा 0 द 0 वि ० । धारा -302 / 34 गिरफ्तार अपराधकर्मी रविन्द्र कुमार , पे०- अरविन्द सिंह , सा ० खिलवत , थाना – बिदुपुर , जिला – वैशाली का अपराधिक इतिहास : 2. बिदुपुर थाना कांड संख्या -74 / 12 , धारा -307 भा ० द ० वि ० । 3. औद्योगिक क्षेत्र थाना कांड संख्या 50/22 दिनांक -24.03.2022 मा ० द ० वि ० एवं 27 शस्त्र अधिनियम । 1. राजापाकड़ थाना कांड संख्या – 37 / 20 , दिनांक 23.02.2020 धारा 414 भा 0 द 0 वि 0 एवं 20/22/23/27 ( ए ) एन ० डी ० पी ० एस ० एक्ट 2. राजापाकड़ थाना कांड सं0-286 / 19 , दिनांक -28.11.2019 धारा -392 भा ० द ० वि ० । 3. नगर थाना कांड सं0-66 / 20. दिनांक 21.01.2020 , धारा -394 भा 0 द 0 वि ० । 4. बिदुपुर थाना कांड सं0-11 / 20 , दिनांक 11.01.20 , धारा -399 / 402 / 413 / 414 भा 0 द 0 वि 0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट 5. बलिगाँव थाना कांड सं0-75 / 19 , दिनांक 01.08.2019 , धारा -341 / 342 / 323 / 307/379 / 414/506 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
- बिदुपुर थाना कांड सं0-156 / 19 , दिनांक 09.04.2019 , धारा -379 भा 0 द 0 वि ० ।
- बिदुपुर थाना कांड सं0-258 / 19 , दिनांक -26.06.2019 , धारा -379 भा 0 द 0 वि ० ।
- बिदुपुर थाना कांड सं0-285 / 19 , दिनांक 10.07.2019 , धारा -379 / 392 भा० द० वि०
- बिदुपुर थाना कांड सं0-296 / 19 , दिनांक 22.07.2019 , धारा -392 भा० द० वि० ।
- बिदुपुर थाना कांड सं0-338 / 19 , धारा -392 भा0 द0 वि० ।
- बिदुपुर थाना कांड सं0-450 / 19 , दिनांक- 08.11.2019 , धारा -399 / 402 / 413 / 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट
- बिदुपुर थाना कांड सं0-453 / 19 , दिनांक 10.11.2019 , धारा -392 भा० द० वि० ।
- बिदुपुर थाना कांड सं0-479 / 19 , दिनांक- 21.11.2019 , धारा -392 भा० द० वि० ।
- बिदुपुर थाना कांड सं0- 221 / 22 , दिनांक 09.05.2022 धारा -147 / 148 / 341 / 323 / 353 / 307 / 337 / 338 / 427 / 504 / 506 भा० द० वि० । 15. बिदुपुर थाना कांड सं0-270 / 22 , दिनांक 31.05.2022 धारा -392 भा० द० वि० ।
- बिदुपुर थाना कांड सं0-264 / 22 , दिनांक 04.06.2022 धारा -356 / 379 भा0 द0 वि० ।
- बिदुपुर थाना कांड सं0- 295 / 22 , दिनांक -08.06.2022 , धारा -392 भा० द ० वि० ।
- गंगाब्रिज थाना कांड सं0-140 / 22 , दिनांक 15.06.2022 धारा -356 / 379 भा0 द0 वि0।
- औद्योगिक क्षेत्र थाना कांड संख्या -50 / 22 दिनांक 24.03.2022 धारा 302 / 34 भा० द० वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
वहीं महनार के पटेल चौक स्थित बंधन बैंक लूट कांड का भी उद्भेदन किया।इस कांड मे शामिल अपराधियों को भी धर दबोचा।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली