November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

प्लास्टिक के साथ समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में सहयोग : यशपाल मीना

Ben News 24 Live

7 जुलाई को पूरे जिले में आयोजित की जायेगी प्लास्टिक लिट्रेसी परीक्षा

हाजीपुर(वैशाली) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) अंतर्गत संचालित टाइड टर्नंर प्लास्टिक चैलेंज के अंतर्गत बुधवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, वैशाली के तत्वावधान में जी ए इंटर स्कूल स्थित स्काउट भवन, हाजीपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का विधिवत् उद्घाटन श्री यशपाल मीणा, जिला पदाधिकारी ,वैशाली के कर कमलों द्वारा किया गया। इन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्लास्टिक वरीयर्स के रूप में काम कर रहे हैं और अपने विद्यालय में भी छात्र छात्राओं को एकल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसके कारण संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम UNEP ने वैशाली के गतिविधियों की तारीफ की है । जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी शिक्षकों को शपथ दिलाते हुए कहा कि एकल यूज़ प्लास्टिक के साथ-साथ हमें नशा मुक्ति के लिए भी काम करने की जरूरत है। और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना है। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि विद्यालय स्तर पर अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड युनिट से जोड़ने की जरूरत है।कार्यक्रम का संचालन रोवर स्काउट लीडर उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। सर्वप्रथम जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने जिला पदाधिकारी, वैशाली को अंग वस्त्र एवं मोमेन्टों प्रदान कर उनका स्वागत किया। विषय प्रवेश कराते हुए जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि हम सबों के लिए एकल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार एक चैलेंज के रूप में है, वैशाली जिला का नाम विश्व के मानचित्र पर स्थापित हुआ है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वैशाली जिले के सभी उच्च एवं मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए 7 जुलाई को विद्यालय स्तर पर जांच परीक्षा आयोजित कर प्लास्टिक से संबंधित जानकारी का प्लास्टिक लिटरेसी टेस्ट लिया जाएगा ।इस टेस्ट में वैशाली जिले के लगभग 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं ,स्काउट गाइड एवं प्लास्टिक वॉरियर्स एग्जाम में भाग लेंगे। विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रधान इसके नोडल के रूप में कार्य करेंगे वही संबंधित स्काउट शिक्षक कार्यक्रम का संचालन करेंगे मध्य विद्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड प्रभारी स्काउट गाइड मध्य विद्यालय में बच्चों का प्लास्टिक लिटरेसी टेस्ट का आयोजन करेंगे। इससे संबंधित पूरी तैयारी कर ली गई है जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली ने संबंधित सभी विद्यालय प्रधान को पत्र के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाइड को भाग लेने हेतु आमंत्रित करने का पत्र भेजा है। उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी , शिक्षा विभाग संतोष कुमार ने टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज, कि तीनों लेवल प्रवेश स्तर ,लीडर लेवल एवं चैंपियन लेवल की गतिविधियों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है हम बच्चों में इस गतिविधि के माध्यम से उनके ज्ञान का विकास कराएंगें।