October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जिलाधिकारी ने पीएम कृषि योजना के तहत परिचालित सूक्ष्म सिंचाई जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाई

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डये द्वारा समाहरणालय परिसर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत परिचालित होने वाले सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया। सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता रथ का परिचालन जिले के सभी प्रखंडों में आमजनों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। सहायक निदेशक उद्यान, जहानाबाद ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य एवं औचित्य के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता रथ के द्वारा कृषकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं Live Demonstration वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कम पानी में अधिक पैदावार सूक्ष्म सिंचाई योजना को अपनाकर लाभ उठाया जा सकता है। इसमें ड्रीप एंव मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में 90 प्रतिशत एवं पोर्टेबुल स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में 45/55 प्रतिशत के अनुदान का प्रावधान है। साथ ही साथ सामुदायिक नलकूप योजना के अन्तर्गत 5 किसानों का एक कलस्टर बनाकर कम से कम 2.50 हे0 जमीन पर ड्रीप लगाने पर एक बोरिंग निःशुल्क लगाने का प्रावधा किया गया है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सहायक निदेशक, उद्यान, जहानाबाद डॉ. राखी कुमारी एवं उप परियोजना निदेशक, आत्मा, जहानाबाद श्री राकेश कुमार एवं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।