जहानाबाद। जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव ने सामुदायिक मरम्मती कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए हर स्तर पर काम करने का प्रयास करूंगा। घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने आज विधान सभा क्षेत्र के काको नगर पंचायत अन्तर्गत औलियाचक गांव मे मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत नगर पंचायत काको के औलियाचक मेन रोड पर सामुदायिक भवन मरम्मती कार्य का उदघाटन फीता काटकर किया !
उदघाटन के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज यह भवन जनता को समर्पित करते हुए हमे बेहद खुशी हो रही है कि कभी जीर्ण-शीर्ष रहने बाला यह भवन आज फिर से कारगर हो गया / कामयाब हो गया ! मै अपने क्षेत्र मे अब तक एक सौ से भी अधिक योजनाओं की अनुशंसा कर चुका हूॅ और यह योजनाए दलित-गरीब टोले से लेकर आम-आवाम तक है जिसका लाभ शीघ्र ही जनता को मिलेगा !
उन्होने आगे कहा कि वर्ष 2021-2022 मे सरकार ने कोरोनो जैसी गंभीर बिमारी से निपटने के नाम पर विधायकों द्वारा अनुशंसा की जाने बाली राशि मे से दो करोङ रूपया दिया ही नही था जिससे जनता की समस्या का निदान पर ब्रेक लग गया था इस बर्ष 2022-2023 मे विकास कार्य मे गति आयी है ! ऐसे तो विधायकों को अनुशंसा करने वाली रकम जनता की जरूरतों के अनुसार बहुत छोटी है फिर भी हमारा लगातार प्रयास जारी है कि छोटे-छोटे टोले से लेकर आम-आवाम तक का विकास मे भागीदारी सुनिश्चित हो
उन्होने आगे कहा कि घोसी विधान सभा क्षेत्र मे दो-दो नगर पंचायत बनाया है जिसमे काको नगर पंचायत भी है हर शहरी सुबिधा यहा के जनता को मिले इस पर हमारी नजर है और आने बाले दिन मे काको नगर पंचायत क्षेत्र मे भी चौतरफा विकास सुनिश्चित करेगे
उदघाटन कार्यक्रम के बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता अरशद इमाम ने कि जिसे घोसी विधायक रामबली सिंह यादव,भाकपा-माले काको प्रखंड सचिव विनोद कुमार भारती,राजद नेता श्याम यादव, गौरव कुमार, मटूकनाथ यादव,नसीब लाल यादव, भगवान यादव,काको के पूर्व प्रमुख उमेश कुमार व कलाकार विनय कुमार विकल सहित कई लोगों ने संबोधित किया। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन