कंप्यूटर सीखने जाने के दौरान कई मनचले करते थे परेशान
लिखित शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं लिया कोई संज्ञान
हाजीपुर(वैशाली)जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। बताया गया है कि मृत युवती सोनम कुमारी(17 साल) भुआलपुरपुर उर्फ बहादुरपुर पंचायत के ग्राम बहादुरपुर निवासी उमेश महतो की पुत्री बताई गई है।हत्या के सम्बंध में मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री कम्प्यूटर सीखने के लिये गोरौल बाजार में जाती थी।इसी दौरान कई लफंगे उसका पीछा किया करते थे और उसके पढ़ाई में बाधा डालते थे।इसी में से एक मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के मलकौनी गांव निवासी जय मंगल महतो का पुत्र अनिल कुमार था जो अपने बहनोई महेश महतो के घर पर रहता था। मृतका एवं महेश महतो एक दूसरे का पड़ोसी है।महेश मृतका का चचेरा भाई लगता है।इसी सम्बन्ध में अनिल मृतका को कई महीनों से परेशान कर रहा था।उसके साथ साथ कई और लफंगे भी परेशान करते थे।गांव में हो रहे बदनामी से मृतका एवं उसके घर बाले डर और दहशत में जी रहे थे।डर के मारे अपना मुंह नही खोल पाते थे। मृतका के पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मृतका इन सब बातों से दूर अपनी शिक्षा पूरी करनी चाहती थी लेकिन इन लफंगो ने मंगलवार की देर रात्रि फूस को झोपड़ी में पीछे से टाटी काट कर अन्दर दाखिल हो गया और गला दबाकर सोनम की हत्या कर शव के गले मे फंदा डालकर लटका दिया। हालांकि मृतका के पिता पास में ही सोया हुआ था लेकिन उसे कुछ पता नही चल सका।जब वह सुबह उठा तो देखा कि सोनम की मौत हो चुकी है। वह बीते 3 जून को सब बातों की जानकारी लिखित रूप से गोरौल थाने को दिया था लेकिन वहां से भी उसे न्याय नही मिला।वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि अनिल के आतंक से मृतका एवं उसका पूरा परिवार डरा हुआ था।मंगलवार को भी मृतका पढ़ाई कर गोरौल बाजार से लौटते समय अनिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतका से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था।अश्लील हरकत भी करने की कोशिश किया गया था।घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजेश पंडित दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है।समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नही की गई थ।वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है।हत्या में जिस किसी की भी संलिप्तता होगी उसे बख्शा नही जायेगा।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली