November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जदयू के पूर्व एम एल सी प्रोफेसर असलम आजाद का इंतकाल,गम की लहर

Ben News 24 Live

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने किया गम का इजहार

सीतामढ़ी जिले के मौलानगर स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ होंगे सुपुर्द ए खाक

हाजीपुर/पटना/सीतामढ़ी(मोहम्मद शाहनवाज अता)जदयू के वरिष्ठ नेता,पूर्व विधान परिषद सदस्य,पटना यूनिवर्सिटी के उर्दू विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर असलम आजाद(72 साल) का पटना में इंतकाल हो गया।इंतकाल की खबर से पूरे बिहार समेत देशभर में गम की लहर दौड़ गई।आखरी दीदार के लिए पटना स्थित आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने इनके इंतकाल पर गम का इजहार किया है।प्रोफेसर असलम आजाद के बेटे मोहम्मद आफताब असलम ने बताया कि यह काफी दिनों से बीमार थे।इनका इलाज जारी था।इनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो एम्स पटना ले जाया गया जहां इन्होंने आखरी सांस ली और अपने मालिक ए हकीकी से जा मिले।परिवार में पांच बेटा बेटी समेत अन्य लोगों को रोता बिलखता छोड़ गए।इनको सीतामढ़ी जिले के मौलानगर स्थित कब्रिस्तान में ही राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया जाएगा