जहानाबाद। जिले के लोहार आदिवासी मंच संघ के द्वारा अपनी मांग को लेकर मौन जुलूस और कारगिल चौक पर धरना और प्रदर्शन आयोजित किया। लोहार जाति मंच के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि बिहार सरकार द्वारा लोहार जाति को चमार जाति के उपजाति जोड़ने और अनुसूचित जनजाति से हटाए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मौन जुलूस और धरना प्रदर्शन आयोजित किया। उन्होंने कहा कि सरकार हम लोगों को 1950 में जो सरकारी स्तर पर सुविधा प्रदान की जाती थी वैसा ही सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि चमार जाति का हम लोग उपजाति नहीं है इस शब्द को बिहार सरकार तत्काल हटाए। उन्होंने कहा कि इन सारी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को हम लोगों ने ज्ञापन सौंपने का काम किया है। ताकि बिहार सरकार हम लोगों की मांग पर विचार कर यथाशीघ्र पहल करने की दिशा में काम करें। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन