November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सर्वेक्षण संविदा कर्मियों द्वारा अपनी मांग के समर्थन में सातवें दिन धरना और प्रदर्शन किया गया आयोजित

Ben News 24 Live

जहानाबाद: जिले के कारगिल चौक स्थित बिहार सर्वेक्षण संविदा कर्मी द्वारा 12 सूत्री मांगों के समर्थन में सातवें में दिन धरना और प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरना प्रदर्शन को लेकर धरना पर बैठे संविदा कर्मियों द्वारा सरकार से मांग किया गया कि हम लोग को समय पर वेतन वृद्धि और भत्ता के साथ-साथ सरकारी करण की जाए। इस मौके पर मीडिया से खास बातचीत करते हुए बिहार सर्वेक्षण संविदा कर्मी के जिला अध्यक्ष प्रज्ञा दीप भारती ने कहा कि सरकार हम लोग की मांग पर यथाशीघ्र विचार कर सर्वेक्षण संविदा कर्मी की मिलने वाली सरकारी सुविधा की मांग जल्द पूरा करें। हमारी मांगों में सभी संविदा कर्मी को वेतन वृद्धि के साथ-साथ भत्ता और सुरक्षा की गारंटी मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के कर्मी को जो सरकारी सुविधा मिलती है वह सारी सुविधा सर्विस संविदा कर्मी को उपलब्ध सरकार द्वारा कराई जाए। इस मौके पर गौरव कुमार सहित कई संविदा कर्मी मौजूद थे । जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।