September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

वृक्ष लगाओ,पर्यावरण बचाओ के तहत डीएम ने किया वृक्षारोपण

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा हाजीपुर स्थित वीवी पैट गोडाउन कैंपस में वृक्ष लगाओ-पर्यवरण बचाओ के तहत वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय वैशाली के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली श्री वकील प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय,सभी अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड कार्यालय एवम वैशाली जिला के सभी मतदान केंद्रों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।जिलाधिकारी के द्वारा किये गये वृक्षारोपण के अवसर पर अपर समाहर्ता श्री जितेंद्र प्रसाद साह, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार,प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री वकील प्रसाद सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर सहित अन्य पदाधिकारी एवम निर्वाचन शाखा के कर्मिगण उपस्थित थे।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुये जिस तरह से समस्यायें उतपन्न हुईं हैं ओ हमारे लिए चुनौती है और इस स्थिति में वृक्षारोपण एक बड़ा विकल्प है।वृक्ष केवल लगाने मात्र से काम नही चलेगा, वृक्षों को बचाना भी पड़ेगा।