संघ की सदस्यता व मासिक बैठक को नियमित रूप से करें : उत्पल कांत
हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) जिला शाखा वैशाली की बैठक महासंघ गोप गुट भवन हाजीपुर में संपन्न हुई।प्रदेश कमेटी के आह्वान पर शिक्षकों की समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से एक मांग पत्र मुख्यमंत्री बिहार सरकार को समर्पित किया गया।जिसमें पुराने शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को हूबहू वेतनमान एवं सेवा शर्त लागू करने,पुराने शिक्षकों की तरह स्थानांतरण की सुविधा देने,नियोजित शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने,चार महीना पहले बहाल नवनियुक्त नियोजित शिक्षकों को अविलंब वेतन भुगतान करने सभी नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा का लाभ देने,सेवाकाल में मृत नियोजित शिक्षकों को नियमावली में शिथिलता बरतते हुए उनके आश्रितों को नौकरी देने,महुआ एवं जंदाहा में चार वर्ष पूर्व बहाल नव नियोजित शिक्षकों को अविलंब वेतन भुगतान करने,शिक्षकों के द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य न करवाए जाने सहित कई प्रमुख मांग किए गए हैं।बैठक में संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि एक साजिश के तहत विद्यालय की व्यवस्था को बदनाम किया जा रहा है। दो वर्ष से विद्यालय में किसी प्रकार की कोई राशि विकास मद में नहीं भेजी गई लेकिन विद्यालय के शौचालय के नियमित सफाई,पेयजल,खल्ली, डस्टर एवं दर्जनों प्रकार के पंजी का अंबार के अलावे छोटे-बड़े कार्यक्रम का दबाव एक विचित्र आश्चर्य का एहसास कराता है।महुआ,जन्दाहा में सैंकड़ों शिक्षकों को चार साल से वेतन नहीं मिलना विभाग के लिए यह गंभीर विषय नहीं है।जिला अध्यक्ष उत्पल कांत ने सभी शिक्षकों से सदस्यता अभियान चलाने एवं प्रखंड वार मासिक बैठक करने पर बल देते हुए कहा कि आज अनुश्रवण के नाम पर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। पदाधिकारी अपनी विफलता को छुपाने के लिए शिक्षक को प्रताड़ित कर रहे हैं।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्पल कांत एवं संचालन जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने किया।बैठक में जिला उपाध्यक्ष राणा अभय सिंह,कोषा अध्यक्ष रविंद्र कुमार,संयुक्त सचिव आनंद मोहन, हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय, राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष वकील राय, जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,महुआ कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,मोहम्मद शाहनवाज अता,प्रभु दयाल राम,संतोष कुमार,रामनाथ चौधरी,साजिद मुर्तजा,ललिता कुमारी, रुकसाना खातून,मोहम्मद शाकिर हुसैन,अरुण कुमार,सर्वे देश कुमार, पितांबर पंडित,पिंकी चौधरी के अलावा दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली