October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मध निषेध को लेकर जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले के
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में मद्य-निषेध की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षक मद्य निषेध एवं उत्पाद को जिला अवस्थित होटल संस्थापकों के साथ समन्वय बैठक कर मद्य निषेध से संबंधित जानकारी का प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक पोस्टर बैनर आदि लगवाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया तथा एहतियातन आगंतुकों का पहचान पत्र देखना सुनिश्चित करायेंगे।
शराब के मामलें में दोबारा संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों को आवश्यक रूप से चिन्हित करेंगे। शराब के मामले में जप्त किए गए वैसे वाहन जो अभी तक नीलामी हेतु लंबित है उसमें आम सूचना निकालना सुनिश्चित करेंगे। शराब के मामलों में वैसे परिसर जो राजसात किए जाने हैं उनका मूल्यांकन कर आम सूचना निकालना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, अंतर जिला बॉर्डर पर चौकसी बनाए रखने के लिए सघन जाँच अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में जो स्थल परिसर राजसात के लिए चिन्हित किए गए हैं उन्हें प्राथमिकता पर रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही संभावित जहरीली शराब उत्पादन पर लगाम लगाने हेतु पेंट, स्पिरिट, होम्योपैथी दवाई आदि संबंधित दुकानों की जांच करना सुनिश्चित करेंगे।
अधीक्षक, मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने बताया कि शराब छापेमारी का कार्य ड्रोन से भी कराया जा रहा है जिला पदाधिकारी द्वारा एक्साइज एवं ए.एल टी.एफ की टीम को निदेशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर ड्रोन से होने वाली छापेमारी का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने तथा वाहनों का सघन जांच कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि सूचना संग्रहित कर सघन छापामारी करना सुनिश्चित करेंगे ताकि बड़े शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि थानावार चौकीदारों तथा स्पेशल ब्रांच के माध्यम से सूचना संग्रहित करना सुनिश्चित करेंगे ।
बैठक में बताया गया कि सतत् जीविकोर्पाजन योजना के तहत् जहानाबाद जिले में 1162 परिवारों को रोजगार दिया गया है, जिसमें कई सूक्ष्म रोजगार शामिल है। इस योजना के तहत् कई परिवार को अंडा, चाय इत्यादि बेचने का रोजगार दिया गया है। जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका द्वारा बताया गया कि 1162 में लगभग एक हजार तिरसठ परिवार देशी शराब के व्यवसाय से जुड़े हुए थे तथा अन्य 96 ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े हुए थे, जिनका जीवन स्तर सुधार लाने हेतु उन्हें सतत् जीविकोर्पाजन योजना के तहत् रोजगार दिया गया और उनका जीवन स्तर में सुधार लाया गया है। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।