जहानाबाद। जिले में विधिवत पूजा कर आमा फिटनेस प्वाइंट की शुरुआत हुई। यह फिटनेस प्वाइंट के तहत बॉडी वेट लॉस, बॉडी कंस्ट्रक्शन तथा न्यू अप्रोच मेथड द्वारा बॉडी एक्सरसाइज कराई जाती है। और खास बात यह है। की इस फिटनेस पॉइंट में बायो टोरियम मैग्नेटिक थेरेपी द्वारा बीपी माइग्रेन डायबिटीज शारीरिक दर्द घुटना दर्द इत्यादि रामबाण इलाज है।
इसके संचालक अनु शक्ति सिंह जो जिला कराटे संघ एवं तलवारबाजी संघ के सचिव भी हैं। इनके द्वारा महिला पुरुष तथा बच्चों को शारीरिक स्वस्थ एवं शारीरिक इलाज बायो टूरिज्म मैग्नेटिक थेरेपी द्वारा किया जाता है। पूजा विधि में अनु शक्ति जी ने अपने पुत्र कुणाल सिंह आर्य जोकि कराटे एवं तलवारबाजी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं।
उनके द्वारा पूजा आरंभ करवाएं तथा संस्था के सभी खिलाड़ी एवं जहानाबाद जिला के वासी लोग भी इस पूजा में शिरकत किए तथा प्रसाद ग्रहण कर बॉडी फिटनेस का कार्य शुभ आरंभ किया गया।
इस उपलक्ष पर जनता वासी अपनी खुशी जाहिर की कि जिले में पहली संस्था है जो इस कदर लोगों को शरीर स्वस्थ रहने का सलाह दिया जाएगा। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन