जहानाबाद। जिले के कारगिल चौक स्थित बिहार विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ द्वारा आज 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन सरकार के खिलाफ किया गया। इस मौके पर सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष प्रज्ञादीप उपनद ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार हम लोग के साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हमें स्थाई वेतन और भत्ता सहित सरकारी कर्मी की सुविधा प्रदान की जाए। सरकारी कर्मी की सुविधा हम लोग को अगर बहाल नहीं करती है तो हम लोग जन आंदोलन चलाकर सरकार को अपनी मांग मनवाने के लिए विवश करेंगे। इस मौके पर महिला और पुरुष संविदा कर्मी भारी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर इस संघ के संविदा कर्मी धर्मराज कुमार और विकास कुमार एवं गौरव मौर्य सहित कई कर्मी मौजूद थे। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन