जहानाबाद जिले के मखदुमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 अंतर्गत मुस्सी पुल के पास कूड़े के ढेर में नगर कार्यालय के सफाई कर्मी द्वारा आग लगा कर मखदुमपुर की हवा को प्रदूषित किया जा रहा है।ऐसे तो लगभग 1 महीने के ऊपर से कूड़े के ढेर में आग लगा दिया गया है,लेकिन आज धुआं इतना जायदा निकल रहा है की सड़क पार करना भी मुस्किल हो गया है।नगर पार्षद और माले नेता वेंकटेश शर्मा कार्यपालक पदाधिकारी से मील तुरंत उसमे पानी डालने की मांग की…वेंकटेश शर्मा ने बताया की स्वच्छता का सर्वेक्षण होने बाला है, गंदगी और कूड़े की ढेर को छिपाने के लिए कार्यालय द्वारा उस कूड़े के ढेर में आग लगा दिया गया है,इस प्रकार का खेल, मखदुमपुर स्टेशन,पलिया अहरा,भानेबीघा,सही कई जगह पर कूड़े के ढेर में आग लगा दिया गया है। आखिर इन कूड़े कचरे को कहीं अन्यत्र जगह पर क्यों नहीं फेंका जाता यह सवाल उठना लाजमी है। अब देखना यह भी होगा कि मखदुमपुर नगर पंचायत के कर्मी इस कूड़े कचरे को कहां ले जा फेकते हैं ताकि आम लोगों को कोई भी गंदगी से परेशानी न सहना पड़े और कूड़े के ढेर में आग लगने से धुआं धुआं जैसा दृश्य इलाके में हो गया है। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन