October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मुसी पुल के समीप कूड़े कचरे का डंप बना जी का जंजाल

Ben News 24 Live

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 अंतर्गत मुस्सी पुल के पास कूड़े के ढेर में नगर कार्यालय के सफाई कर्मी द्वारा आग लगा कर मखदुमपुर की हवा को प्रदूषित किया जा रहा है।ऐसे तो लगभग 1 महीने के ऊपर से कूड़े के ढेर में आग लगा दिया गया है,लेकिन आज धुआं इतना जायदा निकल रहा है की सड़क पार करना भी मुस्किल हो गया है।नगर पार्षद और माले नेता वेंकटेश शर्मा कार्यपालक पदाधिकारी से मील तुरंत उसमे पानी डालने की मांग की…वेंकटेश शर्मा ने बताया की स्वच्छता का सर्वेक्षण होने बाला है, गंदगी और कूड़े की ढेर को छिपाने के लिए कार्यालय द्वारा उस कूड़े के ढेर में आग लगा दिया गया है,इस प्रकार का खेल, मखदुमपुर स्टेशन,पलिया अहरा,भानेबीघा,सही कई जगह पर कूड़े के ढेर में आग लगा दिया गया है। आखिर इन कूड़े कचरे को कहीं अन्यत्र जगह पर क्यों नहीं फेंका जाता यह सवाल उठना लाजमी है। अब देखना यह भी होगा कि मखदुमपुर नगर पंचायत के कर्मी इस कूड़े कचरे को कहां ले जा फेकते हैं ताकि आम लोगों को कोई भी गंदगी से परेशानी न सहना पड़े और कूड़े के ढेर में आग लगने से धुआं धुआं जैसा दृश्य इलाके में हो गया है। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।