November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

कमरतोड़ महंगाई के विरोध में वाम दलों का जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)वामपंथी दलों ने कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ समाहरणालय पर किया प्रदर्शन।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं भाकपा माले ने आज संयुक्त बैनर तले कमरतोड़ महंगाई,राशन कार्ड से गरीबों का नाम काटने व गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ तथा गरीबों की थाली में भोजन की गारंटी करने पेट्रोल- डीजल- गैस पर सभी टैक्सों को वापस लेकर मूल्य कम करने,जन वितरण प्रणाली में गेहूं ,सरसों तेल, चीनी आदि खाद्य पदार्थों की व्यवस्था करने,फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर आवंटित करने तक उजाड़ने पर रोक लगाने, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त आपूर्ति करने,नगर थाना कांड संख्या 397/ 22 को जांच उपरांत खारिज करने आदि मांगों को लेकर हाजीपुर के कला मंच से एक जुलूस निकालकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचे।जहां समाहर्ता के प्रतिनिधि अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल ने मांगों का ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में भाकपा के जिला सचिव अमृत गिरी, माकपा के जिला सचिव राम जी राम,भाकपा माले के जिला सचिव योगेंद्र राय,माकपा नेता राजेंद्र पटेल, भाकपा माले के नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह थे।उक्त अवसर पर समाहरणालय पर एक सभा माले नेता दीनबंधु प्रसाद के अध्यक्षता में की गई।जिसे अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव,भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य रामबाबू भगत,पवन कुमार सिंह,शीला देवी, संगीता देवी मोहम्मद खलील,ज्वाला कुमार, फुटपाथ दुकानदार संघ के मुन्ना पटेल,प्रभु दयाल सिंह,भाकपा के नन्हे आलम,विश्वनाथ सिंह,अशोक कुमार सिंह,केदार चौधरी एवं माकपा के राज नारायण सिंह,विजय महाराज, संजीव कुमार,रेखा देवी,गंगा जली देवी,अशोक यादव आदि ने संबोधित किया।नेताओं ने एक तरफ मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 8 वर्ष के कार्यकाल में देश में आकाश छूती महंगाई,भ्रष्टाचार के आकन्थ में डूब गई है और देश की संपदा को कॉर्पोरेट घरानों को दे रही है और गरीबों की थाली से भोजन,रोजगार,आवाज छीनने काम किया है।ऐसी सरकार के खिलाफ आंदोलन के जरिए भगाना होगा।वहीं पर बिहार के नीतीश सरकार भी मोदी सरकार के नक्शे कदम पर चल कर गरीबों को उजाड़ने की सभी हथकंडे अपना रही है जिसे बदलना ही होगा।