पंचायत समिति की विशेष बैठक में मनरेगा संबंधित समीक्षा बैठक होनी थी परंतु मनरेगा से संबंधित कोई भी अधिकारी इस बैठक में सम्मिलित नहीं हुए ।मनरेगा से संबंधित सभी पंचायत समिति की तरफ से शिकायत आ रही थी की मुखिया के द्वारा बहुत सारा योजना एक साथ किया जा रहा है परंतु पंचायत समिति का अभी तक कोई भी मनरेगा से संबंधित कार्य शुरू नहीं किया गया जिससे नाराज सभी पंचायत समिति सदस्य की बैठक में नवादा प्रखंड प्रमुख सरिता कुमारी के नेतृत्व में पंचायत समिति का विशेष बैठक आयोजित किया गया था। प्रखंड प्रमुख सरिता कुमारी ने बताई की अधिकारी से जब बात की तो सभी ने बताया कि हम सभी जांच करने फील्ड में निकले हुए हैं वही प्रमुख ने बतायी की जांच का कोई भी लेटर हमें नहीं दिखाया गया जिससे कि हमें संतोषजनक जवाब मिल सके कि सभी अधिकारी जांच में निकले हुए थे जिससे साबित होता है कि सभी अधिकारी इस बैठक में तनिक भी दिलचस्पी नहीं लेने का काम किया। प्रमुख ने बतायी कि हम सभी इनको प्रोसेंडिग में लेकर हम सभी निंदा प्रस्ताव करके आगे बढ़ा रहे हैं इसे अधिकारियों को जवाब देना पड़ेगा।।
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई