दो लोगों को लूटा,पुलिस जांच में जुटी
हाजीपुर(वैशाली)वैशाली में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।बेखौफ अपराधियों द्वारा जिले में लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग के अवध बिहारी सिंह कॉलेज के पास दिनदहाड़े एक बाइक सवार राहगीर से बेखौफ अपराधी चैन,अंगूठी व मोबाइल लूट कर फरार हो गया।रिखर गाँव निवासी कामेश्वर सिंह के लड़का दिव्यांशु कुमार अपने ससुराल वैशाली थाना के बेनीपुर गांव से बाईक से अपने घर लौट रहे थे।इस दौरान लालगंज के चौधरी पेट्रोल पंप से तेल लेकर रिखर अपने घर की तरफ जा रहे थे इसी बीच एबीएस कालेज के पास आपाची पर सवार दो अपराधियों ने घेर लिया और कनपटी पर पिस्टल सटा कर गले का चेन,अंगूठी,मोबाईल छीन कर फरार हो गए।पीड़ित ने बताया कि दो अपराधी ग्रे कलर के अपाची से थे।एक ने मुंह कपड़े से लपेटा हुआ था और दूसरे ने हेलमेट पहन रखा था।दोनों अपराधी सामान लूटकर महाराणा प्रताप चौक की तरफ वापस भाग निकले।दोनों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के आसपास रही होगी।इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लालगंज थाने पर आवेदन दिया गया है।इस संबंध में लालगंज थाना के एसआई सुनील कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर
जन्दाहा थाना क्षेत्र के बहसी चौक से नरहरपुर जाने वाली सड़क के बहसी चौरी के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियो ने जन्दाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी अभिलाष सिंह के पुत्र निलेश कुमार की सुपर स्प्लेंडर बाइक और मोबाइल 63000रुपया कैश लूटे।विरोध करने पर की हवाई फायरिंग।मौके पर जन्दाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच में जुटे।अपराधियो ने लूट के बाद नरहरपुर की ओर भाग निकले,अपराधी ग्लैमर गाड़ी से तीन की संख्या में थे।लूट के शिकार युवक जन्दाहा थाना क्षेत्र के गराही में व्यवसाय करता है।वहीं से लौटने के दौरान यह घटना घटी।
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई