अरवल कुर्था प्रखंड के रामचरित्र सिह कॉलेज परिसर में समाजसेवी और राजनीति के धरोहर स्वर्गीय राम चरित्र बाबू की 16 वी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ,विधान परिषद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव , राम आशीष दास भाजपा के नेता , एमएलसी संजीव सिंह , प्रोफेसर रामबली सिंह रतनी प्रखंड प्रमुख सोनी कुमारी , विजेंदर चंद्रवंशी , सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ,पूर्व मुखिया हरी लाल यादव , राम दीप सिंह , डोमन दास, बलेश यादव , बुधलाल, मनोज कुमार , अनिल पासवान कुर्था प्रखंड प्रमुख सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने समाजसेवी सह शिक्षाविद स्वर्गीय राम चरित्र बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारधारा पर आज भी लोगों को चलने की आवश्यकता है ताकि समाज के गरीब लोगों का उत्थान हो सके। उन्होंने अपने जीवन में गरीबों के अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष किया और लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की। इस अवसर पर शिक्षा नीति पर भी प्रकाश डाली गई और वित्त रहित शिक्षकों की समस्या को लेकर भी लोगों ने अपने अपने विचार रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के सचिव प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह और संचालन वीरेंद्र चंद्रवंशी ने की।
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई