जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा में रविवार को दिनदहाड़े दो अपराधियों ने मो आरिफ खान के घर पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस गोलीबारी में घर के लोग बाल बाल बच गए। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद आरिफ की पुत्री काजल की हत्या 19 जुलाई 2021 को अपराधियों के द्वारा कर दी गई थी। जिस मामले में आरिफ ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों खिलाफ मामला दर्ज कर केस में गवाह है। इससे पहले भी इन पर दो बार अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला किया जा चुका है। आज भी मोहम्मद आरिफ के घर पर मोहम्मद इमरान और मोहम्मद मुर्गा के द्वारा मोटरसाइकिल से पहुंचकर चार से पांच फायरिंग की गई। जिसमें मोहम्मद आरिफ के पुत्र और पत्नी बाल-बाल बच गए। अपराधियों के द्वारा केस उठाने को लेकर लगातार मृतक के परिजनों को दबाव दिया जा रहा है।
पीड़ितों का कहना है कि उन लोगों मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक सुरक्षा को लेकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सुरक्षा नहीं मिलने के कारण लगातार पीड़ित परिवार पर अपराधियों के द्वारा हमला किया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि गवाह के लिए पुलिस तो जरूर ले जाती है। लेकिन उसके बाद यह लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई