नवादा से रणजीत कुमार की रिपोर्ट।
आज नवादा जिला के पकरीबरावां स्थित नवोदय विद्यालय में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर 9 बटालियन ndrf की टीम ने स्कूली बच्चों और विद्यालय के सिक्षको के बीच डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत आपदा की स्थिति में किस तरह सुरक्षित रहा जा सकता है उसके गुर सिखाए गया।9 बटालियन के चीफ कमांडेंट अरविंद कुमार ने बताया की फेमस प्रोग्राम के तहत भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले में 25अप्रैल से 7 मई तक जिला में चलाया जा रहा है इसमें छात्रों को जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया जिसमे उन्हे सड़क दुर्घटना, साप काटने पर ,भूकंप आने पर किस तरह बचाव किया जा सकता है जैसे अनेक आपदा की स्थिति में किस तरह निबटा जाए गुर सिखाए गया।उन्होंने कहा की लोगो में काफी उत्साह दिखा सीखने के प्रति।सभी का मानना था की 6 महीना पर इस तरह का कार्यक्रम हो तो अच्छा है।विद्यालय के प्राचार्य टी एन शर्मा ने कहा की सरकार की यह पहल बहुत उपयोगी है।बच्चे और सिक्षको ने लगन से सीखा।इस मौके विधालय के प्राचार्य टी.एन. शर्मा, शिक्षक प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, आदि समस्त शिक्षको के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम के सदस्य टीम कामांडर गोपाल कुमार, आरक्षक बृजेश कुमार, अविनाश, समित, मंजीत यादव, विपिन पाल, अजीत झा, वंशी कुमार, शाममिल रहे।सभी तरहा की आपदाओ से बचने का गुर सिखाया।इस मौके पर विधालय के प्रार्चाय टी.एन.शर्मा, शिक्षक प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, आदि समस्त शिक्षकों के साथ-साथ एन.डी. आर. एफ की टीम के सदस्य टीम कमांडर गोपाल कुमार, आरक्षक बृजेश कुमार, अविनाश, समित मंजीत यादव, विपिनपाल, अजीत झा, वंशी कुमार, शामिल रहे। सभी तरह की आपदाओ से बचने का बच्चों को गुर सिखाया।
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई