September 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

धरना की तैयारी को ले विधायक के नेतृत्व में आयोजित की गई बैठक

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले के भाकपा-माले और किसान महासभा के संयुक्त बैनर से घोसी प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाली धरना की तैयारियां जोरों पर। धरना की तैयारी को लेकर साहोविगहा बाजार में एक कैडर कन्वेंशन किया गया। इस कन्वेंशन में बड़ी संख्या माले का कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस कन्वेंशन में माले जिला सचिव कामरेड श्रीनिवासन शर्मा, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, प्रखंड सचिव कामरेड अरुण बिंद, जिला कमिटी सदस्य इन्द्रेश पासवान, मदन यादव, बरुण पासवान,बाढन पासवान, अशोक साव, सुधाकर जी,कमलेश कुमार अवधेश मांझी किसान नेता राजनंदन यादव आदि शामिल थे।

  कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव  श्रनिवाश शर्मा,और घोसी विधायक कामरेड रामबली सिंह यादव ने कहा कि मजदूर, किसानों की हक अधिकार को केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार के नीतीश सरकार दोनों मिलकर       हकमारी और बंदरबांट करवा रही है। बिहार की भाजपा, नीतीश सरकार में दबंगों, माफियाओं और नौकरशाहों की चांदी कट रही है। राज्य में विकास राशि का खुलेआम बंदरबांट हो रहा है।
     गरीब उजाडे जा रहे हैं, शराब के बहाने दलितों, गरीबों पर पुलिसिया जुल्म का साम्राज्य कायम हो गया है।खाद,बीज,डीजल सब,कुछ महंगा हो गया है,उपजने के बाद औने,पौने दामों में बेचना पड़ता है। किसान, बटाईदार खेत मजदूर सब त्रस्त हैं। किसानों, मजदूरों का विकास नहीं करके, भाजपा और जदयू सरकार केवल सांप्रदायिक, उन्माद की जहर घोलने में लगी हुई है। लेकिन गरीब जनता उनकी चाल को समझ चूकी है,अब उनकी साजिश गरीब जनता पर चलने वाली नहीं है।
  नेताओं ने आगे कहा कि आयोजित होने वाले धरना में काफी संख्या में शामिल होकर, धरना को सफल करें।

जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।