जहानाबाद। जिले के संभावना है इस दिन कारगिल चौक के समीप किसान मजदूर संगठन द्वारा सड़क और अस्पताल सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर धरना और प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस मौके पर किसान नेता मंजय कुमार ने कहा कि मांग मांग कर थक गए लेकिन सड़क और अस्पताल लेकर ही रहेंगे। सहित कई नारों को बुलंद किया गया। इधर रतनी फरीदपुर प्रखंड के मूरहारा पुल के समीप किसान संगठन द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना-प्रदर्शन के 96 वा दिन भी जारी रहा । और यही धरना-प्रदर्शन के समर्थन मे जहानाबाद डीएम कार्यालय पर भी धरना-प्रदर्शन चल रहा है। हमलोग लगातार धरना-प्रदर्शन पर जोर दे रहे है। और रचनात्मक कार्यक्रम पर भी वल दिया जा रहा है। सरकार समाज के आधे अधूरे कार्य कर विकास की ढोल पिटती है। सङक और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रखकर समाज को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मे खाई पैदा कर रही है। बताते चले कि एक ओर सरकार जगह जगह पर सङको और पुलो की लाईन लगा दी है। वही दुसरी तरफ सङक और अस्पताल को लेकर जाने जा रही है। उसका भी सुध लेने वाला नही है। सरकार आम लोगो के गाढ़ी कमाई को कौड़ियों के भाव लुटा रही है।वही दूसरे तरह आम लोग , सङक और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधा के लिये महीनो सङक पर सङक और अस्पताल के लिये लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे है। सरकार और प्रशासन के लोग दर्शक बनकर देख रहे है।और आम आवाम की बातो को नजर अंदाज कर रहे है। सरकार की इस रवैये से किसान और मजदूर, महिलाये काफी दुखीत है। जो समाज मे खाई पैदा कर रही है। किसान, मजदूर महिलाओ,और बच्चों की दुर्दशा पर पैसा नही है जैसे बात बताकर समाज को क्या कहना चाहती है। सरकार, और उसके झूठा प्रशासन को क्या किये जाये, जो सङक मुगल शासन से लेकर अंग्रेजी हुकूमत तक एक जानी पहचानी रास्ता हुआ करता था , जो आज तक नही बन सका ,उल्टी आर्थिक संकट के वहाना वनाती है सरकार है जिसके लिये, तीन महिनो से अधिक किसानो ,मजदूरो और महिलाओ, उनके बच्चों को सङको पर बैठे है। ऐसी निकम्मी सरकार और उसके प्रशासन को क्या कहेगे। जो करोड़ो की लागत से पुल और अस्पताल तो बना दिया , लेकिन जब लाखो खर्च कर उसे , कामयाब बनाने की जरूरत है। तो उनके पास पैसे नही है। ये कैसा जबाब है। सरकार को जितना बहाना बनाना है। बना ले , किसान मजदूर इसे बिना बनवाये छोड़ने वाले मे नही है। किसान संघर्ष समिती इस लड़ाई को बहुत ही सयम और गंभीरता से संघर्ष कर रहा है। सरकार और प्रशासन को जितना नौटंकी करनी है। करते रहे , समाज और आम लोग देख रहे है। धरना-प्रदर्शन मे उपस्थित संगठन के सदस्य बाल्मीकि राय जी, ,विपीन सिह, सुशांत कुमार, सुरदीप सिह, विश्राम सिह, सदन यादव, पंजाबी यादव, शिव भजन पंडित, सहित कई लोग मौजूद थे। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई