डीएम के आदेश के बाद भी स्कूल में नही बना बाढ़ पीडितो के लिए खाना अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण।
लखीसराय जिले के दो प्रखंड सूर्यगढ़ा और बड़हिया में इन दिनों लगातार गंगा का पानी उफान पर है जिससे कई गांव में पानी भर गया है, कई घर भी डुब चुके तो कई गांवों में पानी आने की बजह से खेल खालियान डुब गए है ।
जिससे कई फसल की बरबाद हो गए। इसके साथ लोगों को अपने घर में रहने तथा अपने परिवार, मवेशी को सुरक्षित स्थान पहॅुचाने के लिए लोग आमदा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र अपने दलबल के साथ हर गांव, हर पचायत में जाकर मुनेटिंग किया लोगों से मुलांकात भी किया हर सभंता लोगों को मदद करने में सहयोग कर रहे है। कई ऐसे गांव है जहां आपदा विभाग से रसोई भी चल रही है कई ऐसे गांव जहां जिला अधिकारी ने डुबे गांव के समीप प्राथमिक उच्च विघालय और उच्चतम हाई स्कूल में लोगों को रहने से लेकर खाने की व्यवस्था कर रखी है। जहां व्यवस्था नही थी वह पर जिला अधिकारी ने कल शाम को ही एक पत्र जारी करते हुए हर हाल में सरकारी स्कूलों को भोजन की व्यवस्था के साथ आपदा से निपटने की सारी व्यवस्था को करने के लिए प्रधान शिक्षक और आपदा पदाधिकारी को आदेश दिया है। लेकिन इन आदेशों का अवेलहना खुले आम शिक्षक और शिक्षिका कर रहे है। इसका जीता जागता तस्वीर लखीसराय अंचल के अतंगर्त साविकपुर पचायंत के राम टोला में देखने को मिला है जहां अंचल अधिकारी और जनप्रतिनिधि के लाख कहने पर भी बाढ़ पीडितों के लिए भोजन की व्यवस्था नही की गई इसकी शिकायत लखीसराय के अंचल अधिकारी सुप्रिया कुमारी ने एसडीओ चंदन कुमार से की फिर एसडीओ चंदन कुमार और अचंल अधिकारी सुप्रिया आंनद अपने दल बल के साथ प्राथमिक उच्च विघायल राम टोला पहॅुचे जहां कोई व्यवस्था नही देख डांटफाटकर शिक्षिका अर्चना कुमारी को लगाया लेकिन शिक्षिका अर्चना कुमारी के द्वारा बाढ़ में फंसे रहने वाले लोगों के लिए किसी प्रकार की भोजन की व्यवस्था नही की लेकिन मौजूदा अधिकारी से खाना की सामग्री का बहाना बनाते दिखी यही नही उलटे मौजूदा अंचल अधिकारी और एसडीओ को जबाब देते भी दिखी जब संस्फेसन करने की बात शिक्षिका अर्चना सेे कहा गया तो अनान फनान में हरकत में आई और स्थानीय दुकान से चावल, दाल और आलू मंगाने का काम किया इससे पूर्व ही एसडीओ चंदन कुमार ने तत्काल स्थानीय जनवितरण प्रणाली दुकान दार गोपाल पासवान चावल की बोरी मांगया गया । मौजूदा अचंल अधिकारी सुप्रिया आंनद ने लकडी के चुल्हे में माचिस भी लगाई मौजूदा पुलिस बल ने पानी भरा और आलू की सब्जी को साफ करने में लग गए जबतक पुरी व्यवस्था नही हुआ तबतक लखीसराय अनंुमडल पदाधिकारी भोजन बनाने की प्रतिक्रिया में लगी रही इन सब से उठकर प्राथमिक विधायल रामटोला का प्रधानाध्यापिका ने आर्डर आर्डर देते नजर आयी।
बाईट- इस संबध में लखीसराय के एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि लखीसराय और बड़हिया में कई इलाका मे बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे पुरा गांव जलमग्न हो गया है लोगों को बिहार सरकार के द्वारा दिए गये आदेश का पालन करते हुए लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य संबधी सुविधा प्रदान किया जा रहा है। लोगों के द्वारा मिली शिकायत पर भी विचार करते हुए उनकी समस्या को दुर करने के लिए हर जगह लोग पहॅुच रहे है। खाना ना बनने की शिकायत रामटोला में मिला था जिसे देखने के लिए पहॅुचे तो यहां कुछ भी तैयार नही था। बाढ़ पीड़ितो के लिए भोजन ना बनाना स्पष्टीकरण मांगा गया है। बाढ़ से संबधित एफआईआर किया जायेगा।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत