लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में प्रमुख का चुनाव पुलिस प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी व निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।इस चुनाव में कुल नौ पंचायत समिति सदस्यों ने मिलकर अजय बहुमत से पूर्व प्रमुख रंजू देवी को ही प्रमुख के रूप में चुन लिया
जिसमे जानकीडीह पंचायत के रंजू देवी. महेशलेटा पंचायत बुलबुल देवी. इटाउन पंचायत बेबी देवी.भलुई पंचायत से शिवनंदन बिंद खुटुकपार पंचायत से बिंदी कुमारी. संग्रामपुर से निरंजन पासवान. कुंदर से निभा कुमारी. कुंदर 2 से उर्वशी देवी. तथा मालिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य यशोदा देवी के रूप मे मात्र 14 में नौ सदस्य ही उपस्थित हुए जो बहुमत के दौरान पूर्व प्रखंड प्रमुख रंजू देवी को ही दुबारा निर्विरोध प्रखंड प्रमुख के लिए चुन लिया।इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने बताई की समिति सदस्यों के द्वारा आविस्वास पत्र 14 सितम्बर को मुझे प्राप्त हुआ था जिसे 15दिनों के अंदर बैठक करने का प्रावधान है जिसको लेकर आज मंगलवार को चुनाव संपन्न कराया गया।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत