November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह एक दिवसीय दौर पर लखीसराय पहुंचे ।

Ben News 24 Live


लखीसराय: एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार लखीसराय पहॅुचे जहां उन्होंने जिला समाणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बाढ़ को लेकर एक अहम बड़ी बैठक की है। इस बैठक में लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र, प्रभारी एसपी बलीराम चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार सभी प्रखंड के अचंला अधिकारी, विडियों और अन्य अधिकारी सहित कई समाजसेवी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक से पूर्व डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह के समाहारणलय के पास गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है जिसके बाद ही बैठक में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह बाढ़ प्रभवित इलाको में मिलने बाले हर सुविधा की जानकारी जो कमी रही उन पर दिशा निर्देश दिए जारी किया।

बाईट- इस संबध में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने कहा कि लखीसराय का जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है सरकार सुविधा पूरी तरह से आपदा से जुड़े लोगों के लिए मदद करने के लिए तैयार है जहां लोग बाढ़ में फंसे है वह शुरुआत भी हो चुकी है कहीं कोई दिक्कत है यह ऐसी सूचना है तो जनप्रतिनिधि के माध्यम से वर्तमान में जो है

लखीसराय में जिलाधिकारी, एसडीओ , वीडियो और आम जनप्रतिनिधि और बिहार सरकार में रहे एनडीए की सरकार आपदा से पीड़ित परिवार की पहली प्राथमिकता मुख्यमंत्री जी की घोषणा है और हम लोग सजकता से उसकी मॉनिटर भी कर रहे हैं मदद भी कर रहे हैं सहयोग भी कर रहे हैं कि अभी हम लोग उसको पैकेट भी खाने का भेज रहे हैं मवेशी के लिए चारा की व्यवस्था भी है , दवा की व्यवस्था भी है, दूध भी बंटवाया जा रहा है। हर जगह पर कम्युनिटी किचन भी चालू हुआ है और जहां भी इसकी जरूरत पड़ता है वह सारी आज हमने देखा है कि कहीं सड़क का आवागमन की सुविधा कहीं बाधित है तो उसको भी विद्यालय के अंदर भी जहां इस तरह के बच्चे के आने.जाने में और सुरक्षित महसूस करता है उसकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं तो तत्काल में उनको रोक करके सुरक्षित वातावरण बनाने का पूरी तरह से पूरी प्रशासन और सरकार सजकता के साथ मुनटिंग कर रही है।