November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मृतक परिवार से मिले औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुशवाहा

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन में पिछले सप्ताह संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह के चचेरे भाई मनीष कुमार का रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गया था पुरा परिवार सदमें डुबा हुआ था कई लोगों ने अश्वासन देते हुए परिवार के सदस्यो से मिलकर दिलासा दिया था सप्ताह बाद मृतक परिवार से मिलने के लिए औरंगाबाद के सांसद सह राजद संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा भी देर रात भंडार गांव पहॅुचे जहां मृतक के परिजन से मिलकर दिलासा देते हुए दुख प्रकट किया है। सांसद अभय कुशवाहा के भंडार गांव पहुंचते ही सर्वप्रथम मृतक की पत्नी सह किसान सलाहकार मधुलता मौर्य पापा कहते हुए लिपटकर फूट.फूट कर रोने लगी। अपनी भतीजी को फूट फूटकर रोते देख संासद की आंखें भी नम हो गई। संासद ने मृतक की पुत्री मिताली को बाहों में भरकर दिलासा दिलाते हुए कहा की हमसे जो बन पाएगा इस परिवार के लिए करूंगा। उन्होंने मृतक की माता के साथ चचेरे भाई सह संग्रामपुर मुखिया दीपक सिंह से घटना की पूरी जानकारी ली।

मुखिया ने बताया कि घटना के दिन मनीष अपनी पत्नी को पंचायत छोड़कर घर वापस लौट रहा था। अचानक पंचायत भवन भंडार के निकट बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसे इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था इस दरम्यान ही रास्ते में मौत हो गई। मनीष घर का कामाउ सदस्य था उसके मौत से परिवार पूरी तरह बिखर गया है। वही मनीष की पत्नी रोते हुए अपने चाचा सह सांसद से कहा की घटना के बाद जिंदगी बोझ ही बन गई है। अब किसके सहारे जिएंगे जितनी बार वह बोल रही थी सांसद सीने से लगाकर उसे दिलासा दिला रहे थे। इस मार्मिक दृश्य को देखकर वहां मौजूद परिजन सहित आम लोगों की आंखें नम हो गई। मौके पर पूर्व मुखिया विभा देवी, वीरेंद्र भंडारी, युवा राजद जिला अध्यक्ष विनय कुमार साहू, प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव उर्फ कामो पहलवान, प्रशांत कुमार, सचिन कुमार,रंजीत कुमार, मनोज कुमार सहित सौकड़ो लोग मौजूद थे।