October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोशल ऑडिट

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी एवं महिला पबेक्षिका नबनीता कुमारी के आदेश अनुसार चानन प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोशल ऑडिट किया गया जिसमें केंद्र संख्या 252 पर से बाडे सदस्य पिंटू कुमार के अध्यक्षता मे किया गया सेविका क्रांति सिंह, सेबिका शर्मिला कुमारी, सेबिका रेखा कुमारी, सैबिका रूबी रानी, से बिका पूनम कुमारी, सेबिका प्रतिमा कुमारी, सेबिका फूल कुमारी, सेबिका रेखा कुमारी, सेबिका उषा कुमारी, सभी केदो पर पंजीयन का मूल्यांकन किया गया सेविका द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा बाल गीत लेखन गर्भवती एवं धात्री माता को प्रत्येक माह टीकाकरण तथा जीरो से 6 वर्ष को भी टीकाकरण किया जाता है साथ.साथ प्रत्येक दिन मीनू के अनुसार पोषाहार बनाकर बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं को खिलाया जाता है एवं अन्नप्राशन और गोद भराई का रसम अदा किया जाता है वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा कोई भी सेविका अपने केंद्र पर सोशल ऑडिट नहीं कराएगा तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगीं