September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

हथियार रखकर परीक्षा देने वाले विधार्थी का सच

Ben News 24 Live


मासिक परीक्षा में हथियार रखकर परीखा देने वाले दो युवक का बायरल विडियो का सच पर पर्दाफाश, एसपी और बीओ ने कहा जानकारी नही।
लखीसराय जिले में चार दिन पूर्व मासिक परीक्षा हलसी प्रखंड के कैंदी गांव के स्कूल में नवमीं और दसवीं की चल रहा था इसी दरम्यान दो युवक परीक्षा केन्द्र के रूम में टेबल पर हथियार रखकर परीक्षा दे रहा था जिसका विडियों वायरल तेजी से हुई है वही ऐसी एक खबर दैनिक अखबार में खुब बढ़ाचढ़ा कर लिखा गया है। जिसकी जांच पड़ताल की गई है। इस संबध में कैंदी हाई स्कूल के प्रिसिंपल रंजना कुमारी ने बताया कि चार दिन पूर्व परीक्षा मासिक की हुई थी लेकिन कोई ऐसा विधार्थी हथियार रखकर परीक्षा नही दिया था किसी शिक्षक भी जानकारी नही दी है अखबार में जो तस्वीर छापी गई वैसी परिस्थिति ना दिवाल का रंग है और टेबल का फोटो और ना ही परीक्षा देने वाले विधार्थी है कहां से कैसे छपी इस बात की जानकारी नहीं है। जबकि हलसी थाना प्रभारी विकास वैभव ने भी इस बात की पृष्टि नही की है और जानकारी की बात कही है। इस सबंध में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि अखबार में खबर परीक्षा बाली छपी है जिसका सत्यापन के लिए हलसी थाना प्रभारी को दिया गया है स्कूल के प्रिसिंपल से भी बात हुई जिन्होने भी बात को स्वीकार नही की है साथ ही यह भी बताया की अभी कोई परीक्षा भी कल नहीं हुई है।